KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, जिन्हें कभी “दीवार” कहा जाता था, अब देश के सबसे अमीर क्रिकेट कोचों में से एक बन चुके हैं। टीम इंडिया को 2024 में 17 साल बाद T20I वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच के रूप में द्रविड़ ने न केवल एक सुनहरा अध्याय लिखा, बल्कि कोचिंग के दौरान आर्थिक रूप से भी बड़ी ऊंचाई हासिल की।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता। इससे पहले, टीम इंडिया 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और इसका श्रेय काफी हद तक द्रविड़ की शांत, रणनीतिक और अनुशासित कोचिंग शैली को दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ को नवंबर 2021 से जून 2024 तक BCCI द्वारा सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी दी गई। यह रकम उन्हें दुनिया का सबसे अधिक भुगतान पाने वाला क्रिकेट कोच बनाती है।
तुलना करें तो रवि शास्त्री को लगभग ₹9.5 करोड़/वर्ष, अनिल कुंबले को इससे भी कम, गौतम गंभीर को वर्तमान में लगभग ₹12 करोड़/वर्ष मिल रहे हैं गौर करने वाली बात यह भी है कि द्रविड़ की सैलरी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों से भी अधिक थी, जो इस बात को दर्शाती है कि BCCI ने उनकी रणनीतिक भूमिका को कितनी अहमियत दी।
द्रविड़ ने जून 2024 में भारतीय टीम की कोचिंग छोड़ने के बाद राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ाव बनाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें प्रत्येक IPL सीज़न के लिए करीब ₹3 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है।
राहुल द्रविड़ की कुल नेटवर्थ करीब ₹320 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह संपत्ति उन्हें कोचिंग, विज्ञापन, आईपीएल अनुबंध और निवेशों से मिली है। बेंगलुरु के कोरमंगला में ₹4.2 करोड़ का शानदार घर, लग्जरी कारें जैसे पोर्श 911 कैरेरा, ऑडी Q5, मर्सिडीज-बेंज GLE 350। इसके अलावा, द्रविड़ विभिन्न ब्रांडों के साथ जुड़कर विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं। उनकी छवि एक भरोसेमंद और क्लासिक खिलाड़ी की रही है, जो उन्हें ब्रांड मार्केट में भी खास बनाती है।
द्रविड़ के बाद, वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर भी ₹12 करोड़ सालाना सैलरी के साथ इस सूची में बराबरी पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ ₹265 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है।