धोनी को ये नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए चाहिए केवल 8 रन

sports desk, आईपीएल 2023 के छठे मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के साथ होना है. पहले मैच में सीएसके को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम सीएसके चाहेगी कि वो अपने इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत का आगाज करे. आजके मैच में सीएसके के कप्तान धोनी एक खास रिकॉर्ड को बना सकते हैं.

अगर आज धोनी बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बना पाने में सफल रहे तो वो आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे. माही ने अबतक आईपीएल में इस मैच से पहले तक 235 मैच में 4992 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल है. बता दें आईपीएल में सबसे ज्यादा रन इस समय विराट कोहली के नाम है.

विराट कोहली ने अब तक कुल 6706 रन आईपीएल में बनाए हैं. दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिनके नाम वर्तमान में आईपीएल में कुल 6284 रन दर्ज है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं.

वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक कुल 5937 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 5880 रन, सुरेश रैना ने 5528 रन और एबी डिविलियर्स ने 5162 रन आईपीएल में बनाए हैं. यानि आज के मैच में माही के पास ये मौका है की वो इन बल्लेबाजों की  लिस्ट में शामिल हो.

 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. विराट कोहली – 6706 रन
2. शिखर धवन – 6284
3. डेविड वॉर्नर – 5937
4. रोहित शर्मा – 5880
5.सुरेश रैना – 5528

About Post Author