KNEWS DESK – दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 16 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी और फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी ने दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
स्टार्क की घातक गेंदबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवरों में 163 रन पर सिमट गई। मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। उनके अलावा जीशान अंसारी ने भी उम्दा प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही। फाफ डु प्लेसिस ने 27 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 38 रन और अभिषेक पोरेल ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
दिल्ली को 15 ओवर के बाद सिर्फ 14 रनों की जरूरत थी, और अभिषेक पोरेल (27) और ट्रिस्टन स्टब्स (12) क्रीज पर थे।
जीशान अंसारी की शानदार गेंदबाजी
इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाज जीशान अंसारी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले फाफ डु प्लेसिस (50) को आउट किया, फिर जैक फ्रेजर मैकगर्क (38) को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद केएल राहुल (15) को भी अपना शिकार बनाया। जीशान की इस शानदार गेंदबाजी ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में ला दिया।