कटक T20I: भारत की धमाकेदार जीत, मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने बुमराह पर ली मजेदार चुटकी

KNEWS DESK- कटक में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराकर सीरीज़ की धमाकेदार शुरुआत की। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने, जिन्होंने दो-दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर समेट दिया। लेकिन मैच के बाद अर्शदीप सिंह का बुमराह को लेकर किया गया मजाकिया कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पहले टी20 में जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। इस उपलब्धि पर जब ब्रॉडकास्टर ने अर्शदीप सिंह से प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा “हमारे क्लब में बुमराह का स्वागत है!”

अर्शदीप खुद टी20I में पहले ही 100 विकेट पूरे कर चुके हैं, इसलिए यह टिप्पणी सबको खूब पसंद आई। ब्रॉडकास्टर ने जब पूछा कि क्या बुमराह भी अब विराट कोहली की तरह उनके रील्स में शामिल होंगे, तो अर्शदीप ने मज़ाक में कहा “उसके लिए उन्हें और विकेट लेने होंगे… अभी वो उतने अच्छे नहीं हुए!”

उनका यह जवाब सुनकर कमेंट्री टीम और फैन्स हँसी रोक नहीं पाए। इससे पहले अर्शदीप और विराट कोहली का एक रील वाइजैग ODI के बाद काफी वायरल हुआ था। जहां बुमराह ने अपना 100वां टी20I विकेट पूरा किया, वहीं अर्शदीप सिंह ने भी एक खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा 47 विकेट लेने के भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 175/6 का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 12.3 ओवर में 74 रन पर सिमट गई। हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ बुमराह–अर्शदीप की घातक गेंदबाजी ने भारत की जीत को आसान बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *