क्रिकेटर मोहम्मद शमी बोले- “नहीं है अतीत का पछतावा, अब फोकस सिर्फ क्रिकेट पर”

KNEWS DESK- टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अब अतीत की किसी भी कड़वी याद से बंधे नहीं रहना चाहते और पूरी तरह से अपने करियर और क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

शमी ने कहा, “जो बीत गया उसे पीछे छोड़ दो। मुझे अतीत पर कोई पछतावा नहीं है। मैं न खुद को दोष देता हूं और न ही किसी और को।” यह बयान उनके पूर्व संबंधों को लेकर चल रही चर्चाओं पर एक परिपक्व और संतुलित प्रतिक्रिया मानी जा रही है।

मोहम्मद शमी ने साफ किया कि वह अपनी सभी कानूनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं। बता दें कि शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद 2018 से लगातार चल रहा है। साल 2014 में शादी के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आई, और हसीन जहां ने शमी पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे।

कोलकाता हाई कोर्ट ने शमी को आदेश दिया है कि वे अपनी पत्नी और बेटी के भरण-पोषण के लिए हर महीने चार लाख रुपये का भुगतान करें। यह मामला अब भी अदालत में लंबित है और तलाक व घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों पर अंतिम निर्णय आना बाकी है।

अपने इंटरव्यू में शमी ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि लोग उन्हें केवल उनके खेल प्रदर्शन से पहचानें, न कि उनके निजी विवादों से। उन्होंने कहा, “मैं एक खिलाड़ी हूं, और मेरी पूरी कोशिश है कि मेरा ध्यान सिर्फ मेरे खेल पर रहे।”

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने हाल के वर्षों में चोटों और विवादों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी की है। वह भारतीय टीम के भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक बने हुए हैं और कई अहम मुकाबलों में टीम को जीत दिला चुके हैं।