क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने गोल्डन टेंपल में टेका माथा, बहन-जीजा संग अमृतसर में बिता रहे सुकून के पल, मैच के लिए छोड़ी थी बहन की शादी

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने हाल ही में अमृतसर पहुंचकर श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। क्रिकेट से समय निकालकर वे इस समय अपनी बहन और जीजा के साथ अमृतसर में कुछ शांतिपूर्ण पल बिता रहे हैं। अभिषेक की यह यात्रा इसलिए भी खास रही क्योंकि कुछ महीने पहले उन्होंने मैच कमिटमेंट के चलते अपनी बहन की शादी मिस कर दी थी।

अभिषेक शर्मा ने अमृतसर पहुंचते ही गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होकर अपने करियर और परिवार के लिए दुआ की। सफेद कुर्ता-पायजामा में साधारण लुक में नजर आए अभिषेक ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का भी ध्यान खींचा। उन्होंने दर्शन के बाद सरोवर के पास कुछ समय ध्यान और शांति में बिताया।

मीडिया से बातचीत में अभिषेक ने कहा, “क्रिकेट की व्यस्तताओं के बीच परिवार के साथ वक्त बिताना बहुत खास होता है। गोल्डन टेंपल आकर मन को शांति और ऊर्जा मिलती है।”

उन्होंने यह भी साझा किया कि बहन की शादी में शामिल न हो पाना उनके लिए भावनात्मक रूप से कठिन निर्णय था, लेकिन टीम और देश के लिए अपनी जिम्मेदारी उन्होंने पहले निभाई।

अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए कई बार टीम को मुश्किल हालात से उबारा है।
2025 में उन्होंने घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा है, और निकट भविष्य में उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

गोल्डन टेंपल में माथा टेकते हुए अभिषेक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उन्हें “ग्राउंड पर फायर, गुरुद्वारे में सादगी का प्रतीक” कहकर सराह रहे हैं।