KNEWS DESK – टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर किए जाने के आईसीसी के फैसले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस मुद्दे पर आईसीसी पर सवाल उठाते हुए बांग्लादेश के साथ अन्याय को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।
मोहसिन नकवी ने उठाए दोहरे मानदंड पर सवाल
पाकिस्तान में मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा कि आईसीसी किसी भी देश के साथ दोहरे मापदंड नहीं अपना सकता। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “एक देश के लिए एक फैसला और दूसरे के लिए दूसरा नहीं हो सकता। बांग्लादेश हर हाल में वर्ल्ड कप खेलना चाहिए।”
नकवी ने यह भी बताया कि उन्होंने यह मुद्दा आईसीसी बोर्ड मीटिंग में उठाया था और साफ कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही आईसीसी के समान सदस्य हैं, उनके साथ अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता।
पाकिस्तान ने दी चेतावनी
नकवी ने कहा कि कोई भी देश दूसरे पर अपना फैसला थोप नहीं सकता। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर ऐसा हुआ, तो पाकिस्तान अपनी स्थिति पर मजबूती से खड़ा रहेगा।”
उन्होंने आगे यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान सरकार को वर्ल्ड कप में भाग लेने या न लेने का अंतिम निर्णय लेने का अधिकार है। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान के पास हर स्थिति से निपटने के लिए प्लान A, B, C और D मौजूद हैं।
आईसीसी पर भरोसा कम, पाकिस्तान सरकार पर ज्यादा
मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी से ज्यादा अपनी सरकार पर भरोसा है। उन्होंने संकेत दिया कि अगर पाकिस्तान सरकार चाहे, तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भाग न भी ले और इस स्थिति में 22वीं टीम को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।
आईसीसी ने हाल ही में साफ किया था कि टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कारण बांग्लादेश को बाहर कर स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल किया गया।