KNEWS DESK- अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल मैच से पहले ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल आईपीएल मैच शुरू होने से पहले ही लखनऊ नगर निगम ने इकाना स्टेडियम प्रबंधन को 28.42 करोड़ के प्रापर्टी टैक्स बकाया होने का नोटिस थमा दिया है।
लखनऊ नगर निगम की ओर से अतिरिक्त नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने नो्टिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में 01 दिसंबर 2020 से बकाया 5.45 करोड़ व पूर्व का 22.97 करोड़ बकाया राशि का जिक्र है। अतिरिक्त नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह निर्णय कानूनीू प्रावधानों के तहत लिया गया है और इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
वहीं इकाना प्रबंधन ने इस नोटिस को अनुचित करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राहत की माँग करने की बात कही गयी है।