रिपोर्ट- शीरव चौधरी
(अमरोहा)
KNEWS DESK- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर आज इस फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है| इस मुकाबले के लिए हर जगह पूजा पाठ की जा रही है, लोग नमाज पढ़ रहे हैं| वहीं अमरोहा के रहने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव के सभी बच्चे मस्जिद में नमाज पढ़कर इंडिया टीम के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं|
♦तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव में बच्चों ने टीम इंडिया की जीत के लिए पढ़ी नमाज | K News India#icccricketworldcup23 #worldcupfinal #shami #cwc23 pic.twitter.com/0JvZVJsiKN
— Knews (@Knewsindia) November 19, 2023
आपको बता दें, अब तक विपक्षी टीम के बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले अमरोहा के रहने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक अंग्रेजों से अपनी गेंदबाजी के चलते लोहा मनवाया है| मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में बच्चे और बड़े आज सुबह से ही मस्जिदों में पहुंचकर शमी के अच्छे प्रदर्शन व भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं| मोहम्मद शमी के गांव में लोगों ने कल ही अपना काम खत्म कर दिया था और आज गांव के सब लोग इकट्ठा होकर मोहम्मद शमी के परिवार के साथ मैच का आनंद लेंगे और टीम इंडिया के लिए जीत की दुआ करेंगे|