K NEWS DESK- PL 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश एक बड़ी विलेन बनी. इसके कारण फैन्स रोमांचक फाइनल के लिए दो दिन इंतजार करना पड़ा| मगर रिजर्व-डे पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली| सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट हराकर खिताब जीत लिया|
(IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.यह आईपीएल फाइनल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. फैन्स को भी इस नतीजे के लिए दो दिन तक इंतजार करना पड़ा है. दरअसल, यह फाइनल 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के कारण एक दिन के लिए टाला गया. यानी यह खिताबी मुकाबला रिजर्व-डे (29 मई) को कराया गया..रिजर्व-डे को भी बारिश ने खलल डाला. गुजरात ने टॉस हारकर पहले बैटिंग कर ली थी और 215 रनों का टारगेट सेट किया था..इसके बाद तेज बारिश के कारण चेन्नई की पारी काफी देर बाद हुई. बारिश के चलते मैच में 5 ओवर और टारगेट भी कम कर दिया गया.इतनी सारी बाधाएं आने के बाद भी बारिश धोनी का खेल नहीं बिगाड़ सकी.धोनी 5वां आईपीएल खिताब जीतने के अपने मिशन में कामयाब हुए हैं|