चैंपियंस ट्रॉफी 2025: योगराज सिंह ने भारत की जीत को लेकर की भविष्यवाणी, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को बताया जीत का कारण

KNEWS DESK-  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है, और इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह अपने चरम पर है। जहां क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि आखिर इस बार कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगी, वहीं टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी अपनी भविष्यवाणी कर दी है।

योगराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने जा रही है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी को व्यक्तिगत राय के बजाय एक स्टडी पर आधारित अनुमान बताया है। उनका कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें निडर होकर और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर खेल रही हैं, यही कारण है कि दोनों टीमें फाइनल तक पहुंची हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में योगराज सिंह ने इस बारे में बात की और बताया कि कई लोग उनसे फोन करके यह सवाल कर रहे हैं कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। योगराज ने कहा, “ये कोई भविष्यवाणी नहीं, बल्कि स्टडी की बात है। हम टीम की स्टडी करते हैं, और भारत और न्यूजीलैंड निडर होकर खेल रहे हैं। इस वजह से वे फाइनल में हैं। दूसरी टीमें बीच में थोड़ी केजुअल हो जाती थीं, लेकिन भारत इस बार अपने प्लान के मुताबिक खेल रहा है, इसलिए भारत ही जीतेगा।”

योगराज सिंह ने सेमीफाइनल से पहले ही भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की थी, जो अब सच साबित हो रही है। उनका मानना है कि निडर खेलना भारत की जीत की मुख्य वजह होगी, और यही कारण है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के करीब है।

योगराज सिंह ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को भारत की सफलता का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा को लोग कहते हैं कि वो रन नहीं बना रहे हैं, लेकिन लोग ये नहीं देखते कि जो 20-30 रन वो बना रहे हैं, उसका टीम पर क्या इम्पैक्ट है। उनके प्रदर्शन का टीम पर सकारात्मक असर पड़ा है और दूसरे खिलाड़ी उनसे प्रेरित होकर अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर खेल रहे हैं।”

योगराज ने यह भी कहा कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर का हेड कोच बनना भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग निडर होकर खेलते थे, और गंभीर के आने से वही निडरता फिर से टीम इंडिया में लौट आई है। यह भारत के लिए मैजिकल है।”

योगराज सिंह की भविष्यवाणी ने भारतीय क्रिकेट फैंस में नई उम्मीद जगा दी है। उनका मानना है कि भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में सफल रहेगी, और इसके पीछे की मुख्य वजह निडरता और संघर्ष की भावना है। वहीं, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम ने जो शानदार प्रदर्शन किया है, वही टीम की जीत का कारण बन सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मैच में योगराज की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है।

ये भी पढ़ें-   रायपुर: छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

About Post Author