चैंपियंस ट्रॉफी 2025: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया, लेकिन अफगानिस्तान के इस प्लेयर ने जीता दिल

KNEWS DESK-  21 फरवरी को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से मात दी। अफगानिस्तान के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की तेज और धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए, केवल रहमत शाह ही एक मजबूत कड़ी बने।

रहमत शाह ने 92 गेंदों पर 90 रन बनाकर अकेले अफगानिस्तान की पारी को कुछ उम्मीद दी। उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। उनकी बेहतरीन पारी की तारीफ अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी की, जिन्होंने कहा, “रहमत ने जबरदस्त खेल दिखाया और मुश्किल हालात में शानदार पारी खेली।”

साउथ अफ्रीका की शानदार बैटिंग

साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 315 रन बनाए। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुआत में 28 रन पर टोनी जॉर्जी का विकेट गिरा, लेकिन रयान रिकेल्टन और कप्तान तेम्बा बवुमा ने 129 रनों की अहम साझेदारी की। बवुमा 58 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिकेल्टन ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। वान डर डुसें ने भी 46 गेंदों पर 52 रन बनाए। आखिरी ओवर्स में एडन मार्क्रम ने 36 गेंदों पर 52 रन की तेज पारी खेली, जिससे साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 315 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

316 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। 50 रन के स्कोर तक आते-आते टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। रहमत शाह ने एक छोर पर संघर्ष जारी रखा, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए। अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवर्स में 208 रन बनाकर आउट हो गई। कगिसो रबाडा ने 3 विकेट, जबकि मुल्डर और एनगिडी ने 2-2 विकेट्स लेकर अफगानिस्तान की पारी को समाप्त किया।

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को पूरी तरह से दबोच लिया। रबाडा की गेंदबाजी ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया। उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही। इस शानदार प्रदर्शन के साथ साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की टीम अब टूर्नामेंट में एक मजबूत शुरुआत के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें-   राजस्थान सहकारी बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की तिथि की घोषित, मार्च एवं अप्रैल माह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होंगी परीक्षाएं

About Post Author