KNEWS DESK – कराची में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 320/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर सिमट गई। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर भारी आलोचनाओं की बौछार हो रही है, जबकि कप्तान बाबर आज़म अपनी धीमी पारी को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं।
बाबर आज़म की धीमी पारी पर उठे सवाल
बाबर आज़म ने 90 गेंदों में 64 रन बनाए, लेकिन उनकी इस धीमी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी देखी गई। चूंकि पाकिस्तान को 321 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना था, ऐसे में बाबर की धीमी पारी टीम के लिए घातक साबित हुई। भारतीय स्पिनर रवि अश्विन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और “कछुआ और खरगोश की कहानी” से तुलना करते हुए बाबर और सलमान अली आगा की साझेदारी पर तंज कसा।
https://x.com/ashwinravi99/status/1892236833641087072
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 320/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विल यंग ने 107 रन (113 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) बनाए। टॉम लैथम ने 118 रन (104 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) की शानदार पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर तेज़तर्रार 61 रन बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को बुरी तरह धो दिया। पाकिस्तानी गेंदबाजों में नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अबरार अहमद को 1 सफलता मिली।
पाकिस्तान की बैटिंग रही फ्लॉप
321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। बाबर आज़म ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, लेकिन स्ट्राइक रेट बेहद कम (71.11) रहा, जिससे टीम पर दबाव बढ़ता गया। सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 42 रन बनाए, लेकिन उनका विकेट गिरते ही पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो गईं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर और विलियम ओ’रूर्के ने 3-3 विकेट झटके। मैट हैनरी ने 2, जबकि माइकल ब्रेसवेल और नॉथन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिया।
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने कहा किफखर ज़मान की चोट ने हमारे बैटिंग ऑर्डर को प्रभावित किया और डेथ बॉलिंग में हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।