चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: भारत को लगातार दो बड़े झटके, गिल और कोहली हुए आउट

KNEWS DESK – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को दो तगड़े झटके लगे हैं। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19वें और 20वें ओवर में दो अहम विकेट गंवा दिए। पहले शुभमन गिल और फिर विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए, जिससे न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी के संकेत दिए हैं।

गिल ने खेली संभली हुई पारी

भारतीय पारी के 19वें ओवर में 105 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा जब शुभमन गिल 50 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। गिल को ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार कैच लपककर पवेलियन भेजा। उन्होंने अपनी इस पारी में एक छक्का लगाया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में योगदान दिया। हालांकि, वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।

भारत को सबसे बड़ा झटका 20वें ओवर में लगा जब विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। माइकल ब्रेसवेल की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें LBW कर दिया। कोहली का जल्द आउट होना भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 71 गेंदों में 72 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्हें किसी सॉलिड पार्टनरशिप की जरूरत है ताकि टीम फिर से कंट्रोल में आ सके। सूर्यकुमार यादव नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं और अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

भारत को चाहिए 146 रन, न्यूजीलैंड को वापसी का मौका

भारत अब तक 106 रन पर दो विकेट खो चुका है और उसे जीत के लिए अभी 146 रन बनाने हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने इन दो विकेटों के साथ मैच में वापसी की कोशिश शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि रोहित और सूर्यकुमार यादव किस तरह टीम को संभालते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.