कप्तान रोहित शर्मा ने खेली 86 रनों की शानदार पारी, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

KNEWS DESK- वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। यह मैच 7 विकेट से भारत के नाम रहा।

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार हराया। इस बार टीम इंडिया ने अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी दर्ज की। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त दी।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 53 रन बनाए।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। हालांकि, शार्दुल ठाकुर को कामयाबी नहीं मिली।

अब भारतीय टीम 3 मैचों में लगातार 3 जीत के बाद 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि, न्यूजीलैंड के भी 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।

ये भी पढ़ें-  Urfi Javed Birthday: ‘बेहोश होने तक पीटते थे पापा’, उर्फी जावेद ने सुनाई अपनी दास्तां

About Post Author