कप्तान बदला, लेकिन किस्मत नहीं…मुंबई इंडियंस का पहले मैच में हारने का रिकॉर्ड कायम

KNEWS DESK–  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जब भी सबसे सफल टीमों की चर्चा होती है, तो मुंबई इंडियंस का नाम सबसे पहले लिया जाता है। आईपीएल में 5 खिताब जीतने वाली यह टीम हमेशा से ही अपने दबदबे और शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती रही है। लेकिन एक अजीब सा रिकॉर्ड इस टीम के नाम है, जिसे लेकर फैंस हर सीजन की शुरुआत में चिंतित रहते हैं।

आईपीएल 2025 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारकर मुंबई इंडियंस ने अपनी पुरानी परंपरा को जारी रखा है। इस हार ने एक और बार साबित कर दिया कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के पहले मैच में जीत का इतिहास नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस ने 2013 से लेकर अब तक किसी भी आईपीएल सीजन का पहला मैच नहीं जीता है। आखिरी बार 2012 में मुंबई ने अपने उद्घाटन मैच में जीत हासिल की थी, और उसके बाद से यह टीम हर बार अपने पहले मैच में हार का सामना करती आई है। इस बार भी मुंबई को चेन्नई के खिलाफ चार विकेट से हार मिली और यह रिकॉर्ड बरकरार रहा।

यह लगातार हार मुंबई इंडियंस के लिए एक दिलचस्प और परेशान करने वाली परंपरा बन चुकी है, जो उनके फैंस को हर साल निराश कर देती है। हालांकि, इस रिकॉर्ड को देखते हुए भी एक बात साफ है कि मुंबई इंडियंस सीजन की शुरुआत भले ही हार के साथ करती है, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में यह टीम अपनी लय पकड़ने में सफल रहती है। पांचों आईपीएल खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मैच में हारने के बावजूद जीते हैं।

मुंबई इंडियंस ने पिछले 13 सालों में कुल 3 कप्तानों का इस्तेमाल किया है, लेकिन कोई भी कप्तान सीजन के पहले मैच में टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सका है। 2013 से मुंबई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रही है, जिनकी कप्तानी में टीम ने पांच खिताब जीते। पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने शुरुआत की थी, जबकि इस बार पहले मैच में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आए। हालांकि, इस बार भी टीम अपनी किस्मत को बदलने में नाकाम रही और पहले मैच में हार गई।

इस रिकॉर्ड के बावजूद, मुंबई इंडियंस अपने आप को टूर्नामेंट में साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। चाहे सीजन का पहला मैच हारना हो, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है, टीम का प्रदर्शन बेहतर होता है और वह खिताब जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेती है।

मुंबई इंडियंस का यह रिकॉर्ड यह भी दिखाता है कि आईपीएल में शुरुआती मैच हारना जरूरी नहीं कि पूरे सीजन के प्रदर्शन पर असर डाले। मुंबई की टीम हमेशा से यह साबित कर चुकी है कि एक बुरी शुरुआत के बाद भी वह शानदार वापसी कर सकती है। यह टीम आईपीएल में अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रही है और इसकी क्षमता किसी भी टीम से कहीं अधिक है।

ये भी पढ़ें-  CSK vs MI : मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा सस्ते में आउट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.