KNEWS DESK- आईपीएल ऑक्शन 2026 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर पैसों की जमकर बारिश हुई। अबू धाबी में 16 दिसंबर को हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। लेकिन करोड़ों की इस बोली के ठीक बाद ग्रीन का बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आया।
ऑक्शन के अगले ही दिन, 17 दिसंबर से शुरू हुए एशेज सीरीज के एडिलेड टेस्ट में जब कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके। ग्रीन ने अपनी पारी में सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो गए।
लंच के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 138 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई गेंद पर ग्रीन चकमा खा गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर मिडविकेट की दिशा में गई, जहां खड़े कार्स ने आसान कैच लपक लिया।
आईपीएल ऑक्शन 2026 में 25.20 करोड़ रुपये की बोली के साथ कैमरन ग्रीन ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्हें KKR ने ही 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब ग्रीन उस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।
एडिलेड टेस्ट में ग्रीन के आउट होने की तस्वीरें जाहिर तौर पर KKR के लिए राहत देने वाली नहीं होंगी। हालिया फॉर्म की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी ग्रीन बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। पर्थ टेस्ट में उन्होंने 24 रन की पारी खेली थी, जबकि ब्रिसबेन टेस्ट में उनके बल्ले से 45 रन निकले थे, लेकिन दोनों ही पारियों में वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड में जारी है। इससे पहले खेले गए दोनों टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे थे और कंगारू टीम फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।