KNEWS DESK – आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी अबू धाबी में जोरों पर है। ऑक्शन की शुरुआत भले ही कुछ फीकी रही हो और शुरुआती दौर में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के आते ही माहौल पूरी तरह बदल गया। उनके लिए ताबड़तोड़ बोली लगी और आखिरकार सबसे ज्यादा बजट रखने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड रकम देकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया।
इस मिनी ऑक्शन में सबसे पहले बिकने वाले खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर रहे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार अकील होसैन को 2 करोड़ और प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। टीम ने पहले से एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और कई अहम खिलाड़ियों को रिटेन कर रखा है।
दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड मिलर और बेन डकेट को 2-2 करोड़ में शामिल किया, जबकि अफगान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर 8.40 करोड़ खर्च किए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ऑक्शन की सबसे आक्रामक टीम नजर आई। कैमरन ग्रीन के अलावा केकेआर ने फिन ऐलन को 2 करोड़ और मतीषा पतिरणा को 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने वानिंदु हसरंगा और एनरिक नॉर्खिया को 2-2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया, जबकि पहले से ऋषभ पंत, मिचेल मार्श और कई बड़े नाम रिटेन हैं।
मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को 1 करोड़ रुपये में खरीदा। टीम के पास पहले से रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारे मौजूद हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ और जैकब डफी को 2 करोड़ में शामिल किया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने शिवांग कुमार को 30 लाख रुपये में खरीदा और अपने रिटेन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। वहीं पंजाब किंग्स ने इस ऑक्शन में कोई नई खरीद नहीं की और अपनी पहले से मजबूत रिटेन लिस्ट के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।