KNEWS DESK, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया है। जिसमें पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। मैच की पहली पारी में बुमराह का शानदार प्रदर्शन दिखने को मिल रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जा रहा है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें तीसरे सत्र तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 269 रन बना लिए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी क्रीज पर मौजूद हैं। दरअसल आज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। बुमराह ने मिचेल मार्श को 4 रन पर आउट किया, जो विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे। बुमराह ने इसके बाद ट्रैविस हेड को शून्य और उस्मान ख्वाजा को 57 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया की पारी में मार्नस लाबुशेन ने 72 रन और डेब्यू खेल रहे सैम कोंस्टस ने 60 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। सुंदर ने लाबुशेन को और जडेजा ने कोंस्टस को चलता किया।