बुची बाबू 2025 टूर्नामेंट: सरफराज खान का तूफानी शतक, फिटनेस में जबरदस्त बदलाव के बाद बल्ले से धमाल

KNEWS DESK- तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित बुची बाबू 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है। 18 अगस्त से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पहले ही दिन मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने जोरदार शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा। गोजन कॉलेज बी ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई और टीएनसीए इलेवन आमने-सामने हैं।

मुंबई की टीम ने जब 98 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे, उस वक्त सरफराज खान पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मैदान पर आते ही संयम और आक्रामकता का अद्भुत संतुलन दिखाया। 92 गेंदों में शतक, पारी में 9 चौके और 3 छक्के, टीम को संकट से निकालते हुए स्कोर को मजबूत किया

यह पारी सिर्फ तकनीकी प्रदर्शन नहीं, बल्कि सरफराज की मानसिक दृढ़ता और फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की भी गवाही थी।

हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चयन से चूके सरफराज खान ने अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए फिटनेस पर जबरदस्त काम किया। उन्होंने करीब डेढ़ महीने में 17 किलो वजन कम किया, जोकि क्रिकेट के उच्च स्तर पर चयन के लिए उनकी गंभीरता को दर्शाता है।

यह बुची बाबू टूर्नामेंट उनके वजन घटाने के बाद पहला बड़ा मंच है और उन्होंने यहां दमदार वापसी कर यह साबित कर दिया कि वह अब भी टीम इंडिया में मौका पाने के प्रबल दावेदार हैं।

सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान भी मुंबई टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, वह इस मुकाबले की पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 75 गेंदों पर 30 रन, अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम। मुशीर से आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

टूर्नामेंट का आयोजन 18 अगस्त से 9 सितंबर तक किया जा रहा है। कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चार ग्रुपों में बांटी गई हैं टीमें, हर ग्रुप में 4 टीमें। यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट के लिए एक अहम मंच है, जहां प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चयन का रास्ता भी मिल सकता है।