KNEWS DESK- जिम्बाब्वे के युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट क्रिकेट की दुनिया में नई सनसनी बनकर उभरे हैं। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने 72 घंटे के भीतर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पहले उन्होंने 30 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया, और फिर 2 अक्टूबर को T20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 चौके लगाकर इतिहास रच दिया।
T20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे का सामना केन्या से हुआ। मैच के चौथे ओवर में ब्रायन बेनेट ने केन्याई गेंदबाज लुकास ओलुच के खिलाफ लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके जड़ दिए।
यह T20I इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में सिर्फ चौकों से 24 रन बटोरे हों। इससे पहले 6 गेंदों पर 6 छक्कों का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम था, लेकिन अब ब्रायन बेनेट ने चौकों के मामले में एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला।
रन: 51, गेंदें: 25, स्ट्राइक रेट: 204+, चौके: 8, छक्के: 2 बेनेट ने मैच में तेज शुरुआत करते हुए सिर्फ 25 गेंदों में 51 रन ठोके। उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर के साथ पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की, जिसमें से 51 रन अकेले उनके बल्ले से आए।
30 सितंबर को तनजानिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ब्रायन बेनेट ने T20 इंटरनेशनल में पहला शतक जड़ते हुए 111 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी तीनों फॉर्मेट्स — टेस्ट (2 शतक), वनडे (1 शतक), T20I (1 शतक) में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
ब्रायन बेनेट की बल्लेबाज़ी ना सिर्फ तकनीकी रूप से मजबूत दिख रही है, बल्कि उनमें मैच का रुख पलटने की काबिलियत भी है। उनकी यह तेजी से उभरती प्रतिभा जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद बन चुकी है।