KNEWS DESK, भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ढेर कर दिया और पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 46 रनों की बढ़त बनाई।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के आखिरी सेशन में शानदार गेंदबाजी करने के बाद भारत ने मैच में वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इसका श्रेय मिचेल स्टार्क को जाता है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने बल्ले से भी कमाल कर दिया। दरअसल टीम इंडिया ने 79 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद टीम इंडिया को उम्मीद थी कि वो बड़ी आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के अंदर ही रोक लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं हो सका। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहली पारी के स्कोर में कई रन जोड़े।
बता दें कि स्टार्क 112 गेंदों पर 26 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्कोरर रहे, इससे पहले राणा ने सुबह अपने दूसरे स्पैल में वापसी करते हुए इस लंबे कद के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आउट किया। स्टार्क की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ भारत के खिलाफ अपने सबसे कम स्कोर (83) से बचा लिया, बल्कि इस सदी में घरेलू मैदान पर अपने सबसे कम स्कोर (85) को भी पार कर लिया। 2016 में होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 85 रन पर आउट कर दिया था, जो 2000 के बाद से घरेलू मैदान पर उनका सबसे खराब प्रदर्शन था।