KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं और गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे। हालांकि, उनका खेलने का फैसला अंतिम रूप 21 नवंबर, यानी मैच से एक दिन पहले लिया जाएगा।
गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान बैटिंग करते हुए चोट लगी थी। गर्दन में खिंचाव के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आईसीयू में एक दिन रखा गया, लेकिन अगले दिन ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम अब उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है।
अगर गिल नहीं खेल पाए तो उनकी जगह कौन लेंगे, इस सवाल पर टीम मैनेजमेंट विचार कर रहा है। कोलकाता में पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने गुवाहाटी में प्रैक्टिस की। इस दौरान साई सुदर्शन ने शानदार अभ्यास किया और संभावना जताई जा रही है कि उन्हें गिल की जगह मौका मिल सकता है। वहीं, नीतीश रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है। अगर सुदर्शन को मौका मिलता है, तो टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या बढ़ जाएगी, जिसका फायदा साउथ अफ्रीकी टीम उठा सकती है। वहीं, रेड्डी अभी फॉर्म में ठीक नहीं हैं।
भारत ने इस सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में 30 रनों से हारकर गंवा दिया है। साउथ अफ्रीका के स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए थे। भारत अब 0-1 से पीछे है और गुवाहाटी टेस्ट में कोई चूक होने पर ना केवल सीरीज का परिणाम प्रभावित होगा, बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी आलोचना का सामना करना पड़ेगा।
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को अब सही निर्णय लेकर टीम को संतुलन में लाना होगा। शुभमन गिल की फिटनेस और अंतिम खेलने का फैसला भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़े उत्सुकता का विषय बना हुआ है।