KNEWS DESK- प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी RCB ने सोशल मीडिया के मोर्चे पर सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन (2 करोड़) फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली RCB, IPL इतिहास की पहली टीम बन गई है।
RCB इस सीजन में शानदार फॉर्म में रही है। टीम के प्रदर्शन ने जहां फैंस को जोड़े रखा, वहीं विराट कोहली की लगातार दमदार बल्लेबाजी ने सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया। विराट कोहली RCB से शुरुआत से जुड़े रहे हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू का असर टीम की डिजिटल लोकप्रियता पर साफ दिख रहा है।
RCB के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाली टीम है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जिसके इंस्टाग्राम पर 18.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) है, जिसे 18 मिलियन फॉलोअर्स मिले हैं।
अन्य टीमों की स्थिति इस प्रकार है:
-
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 7.5 मिलियन
-
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 5.4 मिलियन
-
राजस्थान रॉयल्स (RR) – 5.2 मिलियन
-
गुजरात टाइटंस (GT) – 4.9 मिलियन
-
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – 4.6 मिलियन
-
पंजाब किंग्स (PBKS) – 4.1 मिलियन
-
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – 3.6 मिलियन
इस सूची में लखनऊ सुपर जायंट्स सबसे पीछे है, जो बताता है कि नई फ्रेंचाइज़ियों को लोकप्रियता हासिल करने में अभी समय लगेगा।
RCB ने इस सीजन अब तक 13 मुकाबले खेले हैं:
-
8 में जीत
-
4 में हार
-
1 मैच बारिश के कारण रद्द
17 अंकों के साथ RCB फिलहाल तीसरे स्थान पर है और उसकी नजर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की है। टीम का अगला और आखिरी लीग मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होगा। RCB अब तक एक बार भी IPL चैंपियन नहीं बन पाई है, लेकिन इस बार उसके खेल में स्थिरता और आत्मविश्वास नजर आ रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में जहां टीम को मजबूती मिली है, वहीं ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों का योगदान भी अहम रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘ग्राम चिकित्सालय’ पर फिदा हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, कहा- साल की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज!