भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा खुलासा, चौथे नंबर पर खेलेंगे शुभमन गिल, पंत पांचवें पर उतरेंगे

KNEWS DESK-  भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं पंत खुद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

विराट कोहली, जो टेस्ट क्रिकेट में 160 बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं, इस सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में यह स्थान काफी अहम हो गया है। पंत ने बताया, “टीम मैनेजमेंट ने तय किया है कि शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वह अच्छी फॉर्म में हैं और तकनीकी रूप से भी मजबूत हैं।”

शुभमन गिल का टेस्ट करियर कुल टेस्ट पारियां 59, ओपनिंग 29 पारियां, 874 रन, 2 शतक, 4 अर्धशतक, तीसरे नंबर पर: 30 पारियां, 1019 रन, 3 शतक, 3 अर्धशतक, चौथे नंबर पर: पहली बार खेलने जा रहे हैं।

ऋषभ पंत ने बताया कि वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। यह स्थान उनके लिए नया नहीं है। पांचवें नंबर पर पंत का रिकॉर्ड: 26 पारियां, 1301 रन। इस दौरान पंत ने कई अहम पारियों से भारत को मुश्किल समय में उबारा है। पंत ने कहा, “मुझे इस पोजीशन पर खेलने में आराम है। मैंने यहां पहले भी बल्लेबाजी की है और टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है।” चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है, खासकर जब सामने इंग्लैंड जैसी मजबूत गेंदबाजी हो। शुभमन गिल के लिए यह एक बड़ा टेस्ट होगा कि वह कोहली के स्थान को भर सकें।

ये भी पढ़ें-   अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर एअर इंडिया के चेयरमैन ने मांगी माफी, बताई हादसे की वजह…