WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, BCCI ने दी जानकारी…

KNEWS DESK- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले आपने इंडियन प्लेयर्स को इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी में तो देखा ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर एडिडास ने ये स्पॉन्सरशिप आखिर कितने रूपये में खरीदी है|

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप यानी डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल अब महज एक सप्‍ताह दूर है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें सात जून से इंग्‍लैंड के द ओवल में आमने सामने होंगी। टीम इंडिया के अब सभी खिलाड़ी इंग्‍लैंड पहुंच चुके हैं और तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में बदले हुए अंदाज में नजर आएगी। वैसे तो आप सभी जानते ही हैं कि टेस्‍ट में सफेद जर्सी के साथ टीम उतरती है, वहीं वनडे और टी20 में नीली जर्सी में। अब टीम इंडिया की सफेद जर्सी में भी बदलाव हुआ है। अब टीम इंडिया की जर्सी और किट का स्‍पॉन्‍सर एडिडास हो गया है। इस बीच टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले नई जर्सी सामने आ गई है, जिसे पहनकर भारतीय सात जून को मैदान में उतरेगी।

टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर एडिडास ने ये स्पॉन्सरशिप आखिर कितने रुपये में खरीदी है अगर नही पता तो हैं तो हम आपको बताते है…इससे पहले यह स्पॉन्सरशिप BYJU’S के पास थी लेकिन अब board of control for cricket in India यानि की BCCI के सचिव जय शाह ने खुद टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के बारे में जानकारी दी है उन्होंने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से लेकर मार्च 2028 तक adidas भारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर रहेगा  यानि कि adidas अगले 5 सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर रहेगा| आपको बता दे कि adidas ने 5 सालों के लिए ये स्पॉन्सरशिप 250 करोड़ रुपयों में खरीदी है|

 

About Post Author