ऑपरेशन सिंदूर के बीच IPL में बड़ा बदलाव, मुंबई-पंजाब का मैच हुआ शिफ्ट

KNEWS DESK –  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 11 मई को होने वाला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच अब धर्मशाला में नहीं बल्कि अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह फैसला सुरक्षा कारणों और धर्मशाला हवाई अड्डे के अस्थायी बंद होने के चलते लिया गया है।

अहमदाबाद में होगा मुंबई-पंजाब का मुकाबला

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “बीसीसीआई ने हमसे यह मैच हिमाचल प्रदेश से शिफ्ट करने का अनुरोध किया था, जिसे हमने स्वीकार कर लिया है।”

इस बदलाव का कारण धर्मशाला के गग्गल एयरपोर्ट का अस्थायी रूप से बंद होना है, जो सैन्य और सुरक्षा कारणों से प्रभावित बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीकी इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

आज दिल्ली और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर

आज यानी 8 मई को धर्मशाला स्टेडियम में ही दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है। पंजाब इस समय 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि दिल्ली 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है।

अगर आज पंजाब जीतता है, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा। वहीं दिल्ली की जीत उसे सीधे टॉप 3 में पहुंचा सकती है। ऐसे में आज का मुकाबला सिर्फ अंक तालिका के लिहाज से नहीं, बल्कि मानसिक बढ़त के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है।

सुरक्षा सख्त, लेकिन IPL जारी

हालांकि देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, पर बीसीसीआई और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि टूर्नामेंट निर्विघ्न और सफलतापूर्वक चले। आईपीएल आयोजकों ने यह स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।