KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। ये कार्रवाई 19 मई को LSG और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मुकाबले में अभिषेक शर्मा से हुए विवाद के चलते की गई है। इस विवाद ने मैच के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिग्वेश राठी इस सीजन में तीसरी बार लेवल 1 अपराध के दोषी पाए गए हैं। इसके चलते उनके कुल 5 डिमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, जो नियमों के तहत एक मैच के प्रतिबंध का आधार बनते हैं।
-
पहला उल्लंघन: 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ
-
दूसरा उल्लंघन: 4 अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ
-
तीसरा और निर्णायक उल्लंघन: 19 मई 2025 को SRH के खिलाफ
अब वे आगामी मुकाबले में, यानी 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ, LSG की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सकेंगे।
मामला तब शुरू हुआ जब दिग्वेश राठी ने SRH के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा का विकेट लिया। विकेट लेने के बाद उन्होंने अपना मशहूर ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया और साथ ही अभिषेक को मैदान से बाहर जाने का इशारा भी किया। यह इशारा अभिषेक को नागवार गुज़रा और दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई।
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मैदान पर अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। हालांकि, मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि उन्होंने दिग्वेश से सुलह कर ली है, लेकिन मैच रेफरी और आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, मैदान पर हुई इस हरकत को गंभीरता से लिया गया।
जहां दिग्वेश राठी को एक मैच के लिए बैन किया गया, वहीं अभिषेक शर्मा पर भी आर्थिक कार्रवाई की गई है। चूंकि यह उनकी पहली गलती थी, इसलिए उनकी मैच फीस का 25% काटा गया है।
दिग्वेश राठी का एक मैच से बाहर होना LSG की रणनीति के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वे इस सीजन में टीम के भरोसेमंद स्पिनर रहे हैं। वहीं टीम का अगला मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच निर्णायक होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप की डॉक्टरों ने की पिटाई, प्राइवेट हॉस्पिटल में हुए भर्ती