KNEWS DESK- आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष हैं और टीमों ने अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए इंट्रा-स्क्वॉड मैच आयोजित किया, जिसमें टीम के तीन युवा बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दूसरे टीमों को चेतावनी दे दी है। राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेगी, और उससे पहले टीम के इन तीन बल्लेबाजों ने अपनी जबरदस्त बैटिंग से इस सीजन के लिए अपनी ताकत का इशारा कर दिया है।