बारबाडोस से वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को भारत लाने के लिए BCCI ने किया खास इंतजाम,बुक की स्पेशल फ्लाइट

KNEWS DESK- बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर अच्छी खबर सामने आई है| BCCI ने टीम इंडिया को बराबाडोस से निकालने का खास इंतजाम किया है|

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस के खराब मौसम के चलते वहीं फंस कर रह गई|  इसकी वजह है, चक्रवाती तूफान बेरिल| बताया जा रहा है कि कैटेगरी 4 का ये तूफान भयावह रूप ले चुका है| लेकिन अब बारबाडोस से एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे| बारबाडोस के एयरपोर्ट्स बंद होने और फ्लाइट्स के कैंसिल होने के बाद बीसीसीआई ने प्लान बी बनाया|

Good news for fans BCCI arranged special flight for Indian cricket team to come out from Barbados and will reach Delhi on Wednesday खुशखबरी! टीम इंडिया को बारबाडोस से निकालने के लिए BCCI ने किया खास इंतज़ाम, जानें कब भारत पहुचेंगे चैंपियंस

इसके मुताबिक अब टीम इंडिया एक स्पेशल फ्लाइट में बैठकर भारत लौटेगी| भारतीय खिलाड़ी अब सीधे दिल्ली लैंड होंगे| जानकारी के मुताबिक ये विमान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे वहां से उड़ान भरेगा और शाम 7.45 बजे दिल्ली लैंड करेगा|अब मौसम पहले से बेहतर है और टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर भारत आने वाली है| बुधवार शाम भारतीय टीम के खिलाड़ी नई दिल्ली पहुंचेंगे|

T20 World Cup 2024: सुपर-8 की सभी टीमें हो गईं तय, भारत का इन 3 टीमों से होगा मैच; जानिए पूरा शेड्यूल - News जन मंथन

बुधवार को दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया बारबाडोस से टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद वापस घर नहीं लौटी है| बारबाडोस में तूफान का अलर्ट मौसम के कारण वह वहीं फंसी हुई है| लेकिन, अच्छी खबर ये है कि लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया बुधवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली है| रिपोर्ट्स की मानें तो, स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 6 बजे BCCI द्वारा आयोजित एक स्पेशल फ्लाइट से टीम इंडिया बारबाडोस से बाहर निकलेगी| वहीं, बुधवार शाम करीब 7:45 बजे दिल्ली उतरेंगे| हालांकि, फिलहाल ये खबरें रिपोर्ट्स के माध्यम से ही सामने आई हैं| खुद बीसीसीआई या किसी खिलाड़ी ने कोई जानकारी नहीं दी है|

आपको बता दें, टी-20 विश्व कप जीतने के बाद सोमवार को भारतीय टीम और अन्य सदस्यों को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे बारबाडोस से न्यूयॉर्क रवाना होना था|  इसके बाद टीम दुबई जाती, वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भारत लौटने वाली थी|

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.