BCCI का बड़ा आदेश… विजय हजारे ट्रॉफी खेलना अनिवार्य, सिर्फ एक खिलाड़ी को मिली छूट

KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। बोर्ड ने साफ निर्देश दिए हैं कि मौजूदा नेशनल टीम के सभी खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य होगा। यह प्रतिष्ठित घरेलू वनडे टूर्नामेंट 24 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 18 जनवरी 2026 तक चलेगा।

हालांकि, इस आदेश में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को छूट दी गई है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी से राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी चोट के कारण वह फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं, जिस वजह से BCCI ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।

साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच मिला आदेश

BCCI का यह निर्देश साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान जारी किया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वनडे और टी20 टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को यह टूर्नामेंट हर हाल में खेलना होगा। साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद 11 जनवरी 2026 से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होनी है। बोर्ड का मानना है कि इस बीच मिलने वाले ब्रेक का इस्तेमाल कर सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से जुड़े रहें और अपनी फॉर्म व लय बनाए रखें।

खराब टेस्ट प्रदर्शन से भी जुड़ा फैसला

यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट सीरीज के खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया माना जा रहा है। उस सीरीज के बाद घरेलू क्रिकेट को ज्यादा अहमियत देने और सीनियर खिलाड़ियों की नियमित भागीदारी सुनिश्चित करने की सिफारिश की गई थी।

इस नियम के तहत विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली ने पहले ही अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है।

कम से कम दो मैच खेलना जरूरी

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “24 दिसंबर से लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत तक विजय हजारे ट्रॉफी के छह राउंड खेले जाएंगे। खिलाड़ी और उनके राज्य संघ यह तय कर सकते हैं कि वे किन दो राउंड में खेलेंगे, लेकिन यह साफ कर दिया गया है कि विजय हजारे ट्रॉफी खेलना ऑप्शनल नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *