IPL 2023 से बीसीसीआई ने 5000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की, मीडिया राइट्स से मिली मोटी कमाई

KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने भारतीय क्रिकेट में एक ऐतिहासिक बदलाव ला दिया है, जिससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गया है। 1983 में, जब भारत ने क्रिकेट विश्व कप जीता, बीसीसीआई के पास टीम को पुरस्कार देने के लिए भी पैसे नहीं थे। लेकिन आज के समय में, बीसीसीआई आईपीएल की वजह से दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल हो गया है।

हाल ही में एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से 5000 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त कमाई की है। ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ के अनुसार, बीसीसीआई की आईपीएल 2023 से ‘एक्ट्रा’ कमाई करीब 5120 करोड़ रुपये रही, जो कि आईपीएल 2022 के मुकाबले 116% ज्यादा है। आईपीएल 2022 में बीसीसीआई की कमाई 2,367 करोड़ रुपये थी।

आईपीएल 2023 से कुल आमदनी में भारी वृद्धि

बीसीसीआई की 2022-23 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2023 से कुल आमदनी साल-दर-साल 78% बढ़कर 11,769 करोड़ रुपये हो गई, जबकि खर्च 66% बढ़कर 6,648 करोड़ रुपये हो गया। इस बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण मीडिया राइट्स और स्पॉन्सर डील्स में हुए बदलाव हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बोर्ड की मीडिया राइट्स से आमदनी आईपीएल 2022 से 3,780 करोड़ रुपये के मुकाबले 131% बढ़कर 8,744 करोड़ रुपये हो गई है।

मीडिया राइट्स से हुई कमाई का विवरण

बीसीसीआई ने 2023-27 चक्र के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स की डील में बड़ी कमाई की है। इस डील की कुल कीमत 48,390 करोड़ रुपये थी। डिज्नी स्टार ने आईपीएल के टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपये में खरीदे, जबकि Viacom18 के स्वामित्व वाले JioCinema ने डिजिटल राइट्स 23,758 करोड़ रुपये में हासिल किए। इसके अतिरिक्त, बीसीसीआई ने आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए टाटा संस को 2,500 करोड़ रुपये में बेचा और एसोसिएट स्पॉन्सरशिप्स (MyCircle11, RuPay, angelOne, और Ceat) के माध्यम से 1,485 करोड़ रुपये कमाए।

आईपीएल की शुरुआत और उसका प्रभाव

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, और इसके बाद से बीसीसीआई की वित्तीय स्थिति में काफी सुधार आया है। आईपीएल ने बीसीसीआई को वित्तीय रूप से मजबूत किया और दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड्स को पछाड़ दिया। आईपीएल की सफलता ने अन्य देशों में भी विभिन्न क्रिकेट लीग्स की शुरुआत को प्रेरित किया है, जो अब विश्व क्रिकेट का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं। इस प्रकार, आईपीएल ने न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए एक वित्तीय वरदान साबित हुआ है, बल्कि इसे वैश्विक क्रिकेट परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण शक्ति भी बना दिया है।

ये भी पढ़ें-  हमें कानून-व्यवस्था सिखाने के बजाय यूपी और हरियाणा में अपने शासन का आत्मनिरीक्षण करे भाजपा: सीएम मान

About Post Author