KNEWS DESK- भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेकर चल रही अटकलों पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गौतम गंभीर को कोच पद से हटाने की खबरें पूरी तरह निराधार और गलत हैं।
हाल ही में मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हार के बाद बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट टीम का कोच बनने को लेकर बातचीत की थी। इन रिपोर्ट्स के बाद गंभीर के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीसीसीआई के एक अहम पदाधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क कर यह जानने की कोशिश की थी कि क्या वह लाल गेंद की टीम का कोच बनने में रुचि रखते हैं। हालांकि, उसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि लक्ष्मण बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड ऑफ क्रिकेट के पद से संतुष्ट हैं।
इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बातचीत में कहा, “यह खबर पूरी तरह गलत है। यह पूरी तरह अटकलों पर आधारित है। कुछ प्रतिष्ठित समाचार एजेंसियां भी इसे चला रही हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई ने इसका सीधा खंडन किया है। यह पूरी तरह मनगढ़ंत और तथ्यात्मक रूप से गलत खबर है।”
गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल को लेकर मिली-जुली राय सामने आ रही है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड मजबूत रहा है और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने एक आईसीसी और एक एसीसी ट्रॉफी जीती है। हालांकि, लाल गेंद के क्रिकेट में तस्वीर उतनी मजबूत नहीं रही है।
सेना (SENA) देशों के खिलाफ भारत के 10 टेस्ट मैचों में हार के बाद टेस्ट टीम के कोच के तौर पर गंभीर की रणनीति और शैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि फिलहाल कोचिंग स्टाफ में किसी तरह के बदलाव पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
बीसीसीआई के इस आधिकारिक बयान के बाद गौतम गंभीर को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। बोर्ड ने दो टूक कहा है कि कोच पद से जुड़ी खबरें केवल अफवाह हैं और इनमें कोई तथ्य नहीं है।