KNEWS DESK- भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। बांग्लादेश की टीम करीब 25 साल बाद भारत के खिलाफ भारत में ही वनडे मैच खेलेगी। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे 1998 में मुंबई में खेला गया था। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
बांग्लादेश ने 5 ओवरों में बनाए 10 रन
बांग्लादेश ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए. तंजीद हसन 16 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। लिटन दास 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए बुमराह ने 3 ओवरों में 5 रन दिए और एक मेडन ओवर निकाला. सिराज ने 2 ओवरों में 5 रन दिए।
बांग्लादेश ने 2 ओवरों में बनाए 5 रन
बांग्लादेश ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 5 रन बनाए। लिटन दास अभी खाता नहीं खोल पाए हैं। तंजीद हसन 9 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में 1 रन दिया है। मोहम्मद सिराज ने 1 ओवरों में 4 रन दिए हैं।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी , कई विधायकों के कटे टिकट