KNEWS DESK- बांग्लादेश क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। सवाल सीधा है—क्या बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए अपनी टीम भारत भेजेगा या नहीं? इस फैसले की जिम्मेदारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और वहां की सरकार के हाथ में है। अगर बांग्लादेश अब भी अपने रुख पर कायम रहता है, तो फिर आखिरी फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) लेगी, जो उसे टूर्नामेंट से बाहर करने का हो सकता है।
आईसीसी से मिले 24 घंटे के अंतिम अल्टीमेटम के बाद बांग्लादेश में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में बांग्लादेश सरकार ने अब सीधे खिलाड़ियों से बात करने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक, सरकार के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को ढाका के होटल कॉन्टिनेंटल में बैठक के लिए बुलाया है। यह मीटिंग दोपहर 3 बजे होनी है और इसे बेहद निर्णायक माना जा रहा है।
इस बैठक के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर खिलाड़ियों की राय जानना चाहती है। साथ ही, सरकार अपनी स्थिति और सोच भी खिलाड़ियों के सामने रखना चाहती है, ताकि किसी साझा नतीजे पर पहुंचा जा सके। कुल मिलाकर, होटल कॉन्टिनेंटल में होने वाली यह बैठक मौजूदा संकट का समाधान निकालने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।
इससे पहले भी इस मसले पर हलचल तेज रही है। 21 जनवरी की रात बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और डायरेक्टर्स की एक अहम बैठक स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ हो चुकी है। यह बैठक उनके आवास पर हुई थी। साफ है कि आईसीसी के अल्टीमेटम के बाद सरकार और क्रिकेट बोर्ड दोनों दबाव में हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर आपत्ति जताई थी और बदलाव की मांग की थी। इस मांग पर आईसीसी में वोटिंग कराई गई, जिसमें बांग्लादेश को करारी शिकस्त मिली। वोटिंग में 14-2 से बांग्लादेश की मांग खारिज हो गई। बांग्लादेश के पक्ष में सिर्फ उसने खुद और पाकिस्तान ने वोट किया, जबकि बाकी सभी बोर्ड्स भारत के समर्थन में खड़े रहे।
इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को 24 घंटे का अतिरिक्त समय देते हुए साफ कहा कि वह अपनी सरकार को समझाए, अन्यथा उसकी जगह किसी दूसरी टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया जा सकता है। अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
अब सबकी नजरें आज होने वाली बैठकों और फैसलों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगी कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा बनेगा या इतिहास के सबसे बड़े फैसलों में से एक का सामना करेगा।