KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। कोविड-19 महामारी के बाद से गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन अब जब महामारी का खतरा कम हो चुका है, BCCI इसे हटाने की दिशा में कदम बढ़ा सकता है। आज BCCI कार्यालय में IPL कप्तानों की मीटिंग होने वाली है माना जा रहा है कि बॉल पर लगा बैन हट सकता है।
BCCI के एक अधिकारी ने इस प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से पहले गेंद पर लार लगाने की परंपरा थी, लेकिन महामारी के दौरान संक्रमण फैलने से बचने के लिए यह कदम उठाया गया था। अब जब कोविड का खतरा कम हो चुका है, तो बोर्ड को लगता है कि आईपीएल में लार पर से प्रतिबंध हटाना कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। इस पर आंतरिक रूप से लंबी चर्चा की गई है, और इस प्रस्ताव को गुरुवार यानी आज मुंबई में होने वाली बैठक में सभी आईपीएल टीमों के कप्तानों के सामने रखा जाएगा।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान लार लगाने पर प्रतिबंध लगाया था, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। हालांकि, 2022 में ICC ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था और इसे क्रिकेट के सभी प्रारूपों में लागू कर दिया। IPL ने भी महामारी के बाद अपनी खेल शर्तों में ICC के इस प्रतिबंध को शामिल किया था।
अगर BCCI इस प्रतिबंध को हटाने का निर्णय लेता है, तो यह गेंदबाजों के लिए एक राहत की खबर हो सकती है। लार का उपयोग गेंद को चमकाने के लिए किया जाता है, और क्रिकेट में इसकी परंपरा भी बहुत पुरानी है। हालांकि, कोविड के बाद से क्रिकेट जगत में कई बदलाव हुए हैं और इस प्रतिबंध के हटने से एक बार फिर गेंदबाजों को उनके पुराने तरीके से गेंद पर काम करने की अनुमति मिल सकती है। अब देखना यह होगा कि BCCI की बैठक में क्या निर्णय लिया जाता है और आईपीएल में गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटाने का निर्णय कब तक लागू होता है।
ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध चीता विशेषज्ञ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीएम मोदी के प्रोजेक्ट चीता का किया था सफल आयोजन
About Post Author