बाबर आजम को पीसीबी से डबल झटका, एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन

KNEWS DESK- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लगातार दूसरे झटके का सामना करना पड़ा है। पहले उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम से बाहर किया गया और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A से B कैटेगरी में डिमोट कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर उनकी मासिक सैलरी पर पड़ा है, जिसमें 6 लाख रुपये (भारतीय मुद्रा) से ज्यादा की कटौती हो गई है।

पीसीबी की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के मुताबिक A कैटेगरी के खिलाड़ियों को मिलते हैं, ₹20,33,984 (भारतीय रुपये) / PKR 65,70,000 प्रति माह वहीं B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को मिलते हैं- ₹14,09,238 (भारतीय रुपये) / PKR 45,52,000 प्रति माह। इसका मतलब है कि बाबर आजम की मासिक सैलरी में PKR 20 लाख (लगभग ₹6.25 लाख) की सीधी गिरावट दर्ज की गई है।

इस डिमोशन से पहले ही बाबर आजम को एशिया कप 2025 की 17 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया था, जबकि UAE में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। बाबर ने कई मौकों पर वहां पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

बावजूद इसके, PCB ने उन पर भरोसा नहीं जताया और अब कॉन्ट्रैक्ट में भी उन्हें पीछे कर दिया है। यह पाकिस्तान क्रिकेट में बदलते समीकरणों का संकेत माना जा रहा है।

बाबर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी यही दोहरा झटका लगा है। उन्हें भी एशिया कप की टीम से बाहर किया गया और अब उन्हें भी A से B कैटेगरी में डिमोट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि रिजवान की सैलरी में भी उतनी ही कटौती हुई है जितनी बाबर की।

हालांकि, PCB अपने खिलाड़ियों को केवल सैलरी ही नहीं देता बल्कि बोर्ड के वार्षिक रेवेन्यू का एक हिस्सा भी साझा करता है। ऐसे में बाबर और रिजवान को साल के अंत में कुछ अतिरिक्त बोनस मिल सकता है। लेकिन फिलहाल के लिए यह सैलरी में गिरावट उनके लिए बड़ा झटका है।

जानकारों का मानना है कि यह फैसला फॉर्म और फिटनेस के आधार पर लिया गया है, लेकिन PCB की ओर से अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। बाबर के प्रशंसकों और कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस फैसले पर हैरानी जताई है और इसे “अनुचित” करार दिया है।