ऑस्ट्रेलिया दौरा बन सकता है विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे में आखिरी मुकाबला, BCCI जल्द ले सकता है बड़ा फैसला

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनके वनडे करियर का संभावित अंत। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों दिग्गजों के वनडे करियर की अंतिम श्रृंखला बन सकता है। हालांकि BCCI की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

टेस्ट और T20I से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा ज़ाहिर की थी, लेकिन यह पूरी तरह से उनकी फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करता है।

BCCI के एक सूत्र के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी आखिरी बार नीली जर्सी में दिख सकते हैं। बोर्ड 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देना चाहता है।

सूत्रों की मानें तो यदि रोहित और विराट इस दौरे के बाद भी वनडे करियर जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले BCCI ने इन्हें टेस्ट टीम में बनाए रखने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते दोनों को टेस्ट से रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी।

रोहित शर्मा संभवतः ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई थी, जहां फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों खिलाड़ी अपने वनडे भविष्य को लेकर स्पष्टता दें।

वनडे में विराट और रोहित का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली

मैच: 302

रन: 14,181

औसत: 57.88

शतक: 51

अर्धशतक: 74

रोहित शर्मा

मैच: 273

रन: 11,186

औसत: 48.76

शतक: 32

अर्धशतक: 58

इन आंकड़ों से साफ है कि दोनों खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है, और यह खबर फैंस के लिए भावनात्मक हो सकती है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (अक्टूबर 2025)

19 अक्टूबर: पहला वनडे — पर्थ

23 अक्टूबर: दूसरा वनडे — एडिलेड

25 अक्टूबर: तीसरा वनडे — सिडनी