KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच एक बड़ा झटका लगा है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत लौट रहे हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत दर्ज की। यह जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, खासकर उनके हालिया अस्थिर प्रदर्शन को देखते हुए। यह सीरीज गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का एक अहम लिटमस टेस्ट मानी जा रही है। गंभीर की गैरमौजूदगी में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, बल्लेबाजी सलाहकार रेयान टेन डोएशेट, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच टी दिलीप ट्रेनिंग कैंप का नेतृत्व करेंगे। टीम एडिलेड टेस्ट के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है।
गंभीर की कोचिंग का अब तक का सफर
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने मिले-जुले नतीजे दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद टीम ने टी20 सीरीज जीती। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने टेस्ट और टी20 दोनों में जीत हासिल की। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाना गंभीर के लिए एक बड़ा झटका था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
भारतीय टीम इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होकर जनवरी 2025 तक चलेगी।
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ (भारत ने 295 रनों से जीता)
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
गंभीर की वापसी से उम्मीदें
दूसरे टेस्ट से पहले गंभीर के टीम में लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। उनकी रणनीति और मार्गदर्शन टीम के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एडिलेड का ‘पिंक टेस्ट’ टीम के लिए बड़ा इम्तिहान साबित होगा।