आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य…

KNEWS DESK-

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ने अर्धशतक लगाया। भारत के लिए बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले.

ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवरों में ऑल आउट होने तक 264 रन बनाए. स्मिथ ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 39 रनों का योगदान दिया.बेन ड्वारशुइस ने 19 रनों की पारी खेली. लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए.

मैच की शुरूआत में मोहम्मद शमी ने बड़ा विकेट लिया। तीसरे ओवर में कूपर कॉलोनी को शून्य पर चलता किया। मोहम्मद शमी की बाल पर कूपर का कैच राहुल द्वारा पकड़ा गया। वरूण चक्रवर्ती ने आस्ट्रेलिया का एक अहम विकेट नौवें ओवर में ट्रेविस हेड का लिया। वरूण ने 39 रन पर खेल रहे हेड को अपनी करिश्माई बॉल के आगे ढेर कर दिया। हेड ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 बॉल पर 39 रन बनाए।

23वें ओवर में रविन्द्र जडेजा ने 29 रनों पर खेल रहे स्मिथ-लाबुशेन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाते हुए भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई। 27वें ओवर में रविन्द्र जडेजा ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए जोश इंग्लिस को 11 रनों के स्कोर के साथ पवेलियन भेजा। रविन्द्र जडेजा की 27वें ओवर की छठी बॉल पर जोश इंग्लिस विराट कोहली को कैच दे बैठे। 37वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला। 37वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद शमी ने भारत के लिए खतरा बन रहे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर भारत को मैच में वापसी दिलाई। स्टीव स्मिथ ने चार चौके और 1 छक्के की मदद से 96 बॉल में 73 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली।

भारत को छठवां विकेट 38वें ओवर में मिला। 38वें ओवर की शुरूआत अक्षर पटेल ने की और ओवर की तीसरी बाल पर ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ग्लेन मैक्सवेल एक चौके की मदद से 5 बाल पर 7 रन बना सके।भारत को सातवां विकेट वरूण चक्रवर्ती ने दिलाया। 46वें ओवर की दूसरी बॉल पर श्रेयस अय्यर ने ड्वारशुइस का शानदार कैच लपका। ड्वारशुइस 29 बाल पर 19 रन का योगदान आस्ट्रेलियाई टीम को दे सके। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. श्रेयस अय्यर ने डायरेक्ट थ्रो से एलेक्स कैरी को रन आउट कर दिया. कैरी 57 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए

वरूण चक्रवर्ती ने फिर अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ड्वारशुइस को पवेलियन चलता किया।ड्वारशुइस एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 बॉलों में 19 रन बनाकर आउट हुए। 49वें ओवर में शमी की बाल पर विराट ने एलिस का कैच पकड़ आस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया

भारत के लिए बॉलिंग करते हुए शमी ने 10 ओवर फेंके. उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए. वरुण ने 10 ओवरों में 49 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 8 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला

 

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.