KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे। जिसमें स्टीव स्मिथ की शानदार 140 रनों की पारी शामिल थी। भारत के गेंदबाजों को पहली पारी में स्टीव स्मिथ और अन्य बल्लेबाजों के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ी। भारतीय टीम ने जवाब में अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने इस पारी में 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन फिर भी भारत 105 रनों से पीछे रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए, जिसमें मार्नस लाबुशेन के 70 रन, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन के 41-41 रन शामिल थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य रखा।लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 340 रनों का पीछा करते हुए अंतिम दिन के खेल में पूरी तरह संघर्ष करती नजर आई। भारतीय बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम 79.1 ओवर में केवल 155 रन ही बना पाई और भारत को 184 रनों से हार गया।
रोहित, विराट और राहुल का फ्लॉप प्रदर्शन
इस हार में भारतीय टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल का खराब प्रदर्शन प्रमुख कारण रहा। ये तीनों बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और यही टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण रहा। रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 9 रन बनाए। विराट कोहली ने पारी में 36 और दूसरी पारी में केवल 5 रन बनाए। वहीं केएल राहुल दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 0 रन बनाकर एक बार फिर अपनी असफलता को साबित किया। इन तीनों बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने भारतीय टीम को इस मुश्किल मैच में हार का सामना करना पड़ा।