ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दर्ज की दूसरी जीत

KNEWS DESK- टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में दो सौ का स्कोर पार करने वाली पहली टीम बन गई है।

202 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए फिल सॉल्ट और जॉस बटलर ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाजों के औसत प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड की टीम 165 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में दो जीत और चार पॉइंट के साथ ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच गया है।

अच्छी शुरूआत के बाद भी हारा इंग्लैंड

अब इंग्लैंड के सामने 202 रन का बड़ा लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए फिल सॉल्ट और जॉस बटलर की जोड़ी ने शुरूआत अच्छी बनाई। दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 73 रन बनाए। बटलर ने 28 गेंदों पर 42 रन जबकि सॉल्ट ने 23 गेंदों पर 37 रन बनाए हालांकि इंग्लैंड अच्छी शुरूआत के बाद जीत नहीं पाई क्योंकि बाकी बल्लेबाजों ने अपनी परफॉर्मेंस से निराश किया। जिस वजह से टीम हार गई।

ये भी पढ़ें- सोनम कपूर मना रहीं आज अपना 39वां जन्मदिन, जानें एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

About Post Author