KNEWS DESK… एशिया कप में शनिवार को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी.
दरअसल आपको बता दें कि पहली पारी भारतीय समयानुसार शाम 7:44 बजे ख़त्म हुई. इसके मुताबिक दूसरी पारी रात 8:14 बजे शुरू होनी थी. मैच का कटऑफ टाइम रात 10:27 बजे तय किया गया था. यानी अगर इस वक्त तक मैच दोबारा शुरू होता तो पाकिस्तान की पारी के कम से कम 20 ओवर पूरे हो चुके होते. वनडे मैच में नतीजा निकालने के लिए 20 ओवर का खेल जरूरी है. हालांकि, मैच रद्द करने का फैसला रात 9:50 बजे लिया गया, क्योंकि उस वक्त भी बारिश नहीं रुकी थी. भारत अपना अगला मैच 4 सितंबर को कैंडी में नेपाल के खिलाफ खेलेगा.
पांड्या-किशन के दम पर भारत ने खड़ा किया 266 रन का स्कोर
जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 87 रन और ईशान किशन ने 82 रन की पारी खेली. टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो गया.
शाहीन ने रोहित-कोहली, पांड्या समेत लिए 4 विकेट
बता दें कि पाकिस्तान के सभी 10 विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने लिए. शाहीन शाह अफरीदी को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले, उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा के विकेट लिए. जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह को 3-3 विकेट मिले.