एशिया कप 2025: 9 सितंबर से होगा आगाज़, सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कमान, ये हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वॉड

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सभी की निगाहें अब टीम इंडिया के ऐलान पर टिकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त के तीसरे हफ्ते में भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।

इस बार टूर्नामेंट के लिए भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। उन्हें हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम का स्थायी कप्तान नियुक्त किया गया है। आईपीएल 2025 के बाद सर्जरी से उबर चुके सूर्यकुमार अब पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन में इस बार कुछ नए और युवा चेहरे नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, और अभिषेक शर्मा को संभावित ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है।

अभिषेक शर्मा ने हाल के महीनों में टी20 प्रारूप में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। वहीं, शुभमन और यशस्वी ने भी तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की है।

टीम के मिडिल ऑर्डर में कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत, दोनों के चयन को लगभग तय माना जा रहा है। रिंकू सिंह, जो फिनिशर की भूमिका में लगातार प्रभावित कर रहे हैं, भी स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी तय मानी जा रही है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी की थी।

विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत का नाम लगभग फिक्स है। उनके अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को चुना जा सकता है। ईशान पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं, जबकि संजू की निरंतरता हमेशा सवालों के घेरे में रही है।

भारत की संभावित स्क्वॉड — एशिया कप 2025

  1. शुभमन गिल
  2. यशस्वी जायसवाल
  3. अभिषेक शर्मा
  4. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  5. श्रेयस अय्यर
  6. हार्दिक पंड्या
  7. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  8. रिंकू सिंह
  9. अक्षर पटेल
  10. वॉशिंगटन सुंदर
  11. अर्शदीप सिंह
  12. जसप्रीत बुमराह
  13. कुलदीप यादव
  14. मोहम्मद सिराज
  15. ईशान किशन / संजू सैमसन