एशिया कप 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इतिहास रच सकते हैं संजू सैमसन

KNEWS DESK – एशिया कप 2025 का फाइनल अब सिर्फ कुछ घंटों की दूरी पर है और एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में है और टूर्नामेंट में लगातार दो बार पाकिस्तान को मात देने के बाद खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

लेकिन इस महामुकाबले में सभी की नजरें सिर्फ टीम इंडिया की जीत पर ही नहीं बल्कि विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन पर भी होंगी। संजू के पास इस फाइनल में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

धोनी और पंत का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं संजू

अब तक हुए टूर्नामेंट में संजू सैमसन ने तीन पारियों में 108 रन बनाए हैं। उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 127.05 रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अगर वे 64 रन बना लेते हैं, तो वे ऋषभ पंत और एमएस धोनी दोनों को पीछे छोड़ देंगे और किसी मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन जाएंगे।

  • ऋषभ पंत: 2024 टी20 वर्ल्ड कप (171 रन, 8 पारियां)
  • एमएस धोनी: 2007 वर्ल्ड कप (154 रन, औसत 30.80)

संजू इस आंकड़े को पार कर भारत के लिए नया माइलस्टोन स्थापित कर सकते हैं।

एशिया कप में पहले ही जड़ चुके हैं अर्धशतक

संजू सैमसन ने इस एशिया कप में पहले ही अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया है। ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 56 रन की शानदार पारी खेली थी। उस समय भारतीय टीम मुश्किल में थी, लेकिन संजू ने संयमित अंदाज में खेलते हुए टीम को स्थिरता प्रदान की। उस पारी में उन्होंने 124 के स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

एशिया कप से पहले खेले गए KCL टूर्नामेंट में भी संजू जबरदस्त लय में नजर आए थे। वहां उन्होंने लगातार रन बनाकर अपनी लय को पुख्ता किया और अब एशिया कप के फाइनल में वही फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है।

फाइनल में बड़ी भूमिका की उम्मीद

भारत-पाकिस्तान फाइनल हमेशा हाई-वोल्टेज मुकाबला होता है और इस बार भी यही उम्मीद है। अगर संजू सैमसन फाइनल में बड़ी पारी खेलते हैं, तो न केवल टीम इंडिया की जीत आसान होगी बल्कि वे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी दर्ज करेंगे।