एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, टीम इंडिया करेगी गेंदबाज़ी

KNEWS DESK- भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है। मैच की शुरुआत से पहले स्टेडियम में कुछ असामान्य दृश्य देखने को मिला — दर्शकदीर्घाओं में कई सीटें खाली नजर आईं। आमतौर पर भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार स्टैंड्स का खालीपन हैरानी पैदा कर रहा है।

सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने एक संतुलित टीम मैदान में उतारी है। टीम में युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल है। ओपनिंग की जिम्मेदारी साहिबजादा फरहान और सैम अयूब के कंधों पर होगी। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मोहम्मद हारिस निभाएंगे, जबकि फखर जमान और सलमान खुद मिडल ऑर्डर को संभालेंगे। ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ टीम को बैलेंस प्रदान करते हैं, वहीं गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद संभालेंगे।

पाकिस्तान की पूरी टीम-

साहिबजादा फरहान

सैम अयूब

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर)

फखर जमान

सलमान अली आगा (कप्तान)

हसन नवाज

मोहम्मद नवाज

फहीम अशरफ

शाहीन अफरीदी

सुफियान मुकीम

अबरार अहमद

भारत की पूरी टीम-

अभिषेक शर्मा

शुभमन गिल

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

तिलक वर्मा

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

शिवम दुबे

हार्दिक पांड्या

अक्षर पटेल

कुलदीप यादव

जसप्रीत बुमराह

वरुण चक्रवर्ती