KNEWS DESK- आगामी एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान भले अभी नहीं हुआ हो, लेकिन टीम के संभावित खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। खासतौर पर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल करने के पक्ष में हैं।
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले थे, जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कई सवाल उठे थे। ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें एशिया कप से आराम दिया जाएगा। हालांकि, अब जो संकेत मिल रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि बुमराह एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा होंगे।
9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाला एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है। ऐसे में चयन समिति चाहती है कि बुमराह जैसा अनुभवी गेंदबाज इस प्रतियोगिता में खेले और भारत खिताब को सफलतापूर्वक डिफेंड कर सके।
बुमराह को इंग्लैंड दौरे के बाद से करीब डेढ़ महीने का आराम मिल चुका होगा, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं मानी जा रही। यही कारण है कि सेलेक्टर्स अब उन्हें एशिया कप में मौका देने के लिए तैयार हैं।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को एशिया कप के व्यस्त शेड्यूल के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से आराम भी दिया जा सकता है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होना है, जबकि भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से शुरू होगा।
सूत्रों के अनुसार, 19 अगस्त तक एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो सकती है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि चयन समिति को सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट कब तक प्राप्त होती है।
जैसे-जैसे टीम चयन की तारीख नजदीक आ रही है, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाजों की संभावित एंट्री को लेकर भी चर्चाएं गर्म हैं। एशिया कप का यह संस्करण कई खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने का बड़ा मंच साबित हो सकता है।