एशिया कप 2025: भारत बनाम यूएई का महामुकाबला आज दुबई में, जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 के 17वें संस्करण का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 सितंबर को टीम इंडिया और मेज़बान यूएई के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी, जहां पहले भी कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आ चुके हैं। इस मैदान पर 2023 में यूएई ने न्यूजीलैंड को हराकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था, ऐसे में भारत को सतर्क रहना होगा।

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत खिताब जीतने की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है। भारत ने एशिया कप टी20 का पहला संस्करण 2015/16 में खेला था और बिना कोई मैच गंवाए चैंपियन बनी थी। हालांकि 2022 में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

यूएई ने पिछले 12 महीनों में 26 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 20 जीत दर्ज की हैं, लेकिन एशिया कप के मुकाबलों में उनका रिकॉर्ड मध्यम रहा है। यूएई ने अब तक एशिया कप टी20 में 7 मैच खेले हैं, जिनमें 3 में जीत और 4 में हार मिली है। अफगानिस्तान के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत (2015/16) जरूर रही है।

संभावित प्लेइंग 11

भारत-

अभिषेक शर्मा

शुभमन गिल

तिलक वर्मा

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

हार्दिक पंड्या

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

शिवम दुबे

अक्षर पटेल

जसप्रीत बुमराह

अर्शदीप सिंह

वरुण चक्रवर्ती

यूएई-

अलीशान शरफू

मुहम्मद वसीम (कप्तान)

जोहाइब खान

राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर)

आसिफ खान

हर्षित कौशिक

हैदर अली

मोहम्मद फारुख

मुहम्मद रोहिद

जुनैद सिद्दीकी

सिमरनजीत सिंह