KNEWS DESK- एशिया कप 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हो गया है। मुकाबले की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में बड़ी सफलता मिल गई।
पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने उतरे साहिबजादा फरहान और सैम अयूब को संभलने का मौका ही नहीं मिला। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद से आक्रामक तेवर दिखाए और ओवर की आखिरी गेंद पर सैम अयूब को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। सैम अयूब का कैच तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने लपका।
पांड्या ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और 1 अहम विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इस समय पाकिस्तान का स्कोर कुछ यूं है, साहिबजादा फरहान – 1 गेंद में 1, रनमोहम्मद हारिस – 4 गेंद में 3 रनसैम अयूब – 0 (कैच बुमराह, गेंद पांड्या)
भारतीय गेंदबाज़ों की आक्रामक शुरुआत ने पाकिस्तान की रणनीति पर पानी फेरने की पूरी तैयारी कर ली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर इस शुरुआती झटके से कैसे उबरती है।