एशिया कप 2025: भारत ने 106 गेंदों में यूएई को हराया, टूर्नामेंट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास का एक और सुनहरा अध्याय लिख दिया। भारत ने यूएई को महज 106 गेंदों (17.4 ओवर) में ही मात देकर टी20 एशिया कप की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह मैच पूरी तरह एकतरफा रहा, जिसमें भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने यूएई पर पूरी तरह से दबदबा बनाकर रखा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम सिर्फ 58 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए किसी भी बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया। यूएई की पारी 13.1 ओवर में ही खत्म हो गई और एक भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।

58 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बेहद आक्रामक शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाजों ने यूएई के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और केवल 27 गेंदों (4.3 ओवर) में 9 विकेट से जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ भारत ने टी20 एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सबसे बड़ी जीत भी भारत के ही नाम है, जो 2016 में यूएई के खिलाफ 9 विकेट से ही दर्ज की गई थी।

टीम इंडिया के नाम अब टी20 एशिया कप इतिहास की चार सबसे बड़ी जीतें दर्ज हैं। भारत न केवल बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी सबसे मजबूत टीमों में शुमार रहा है। यूएई के खिलाफ यह हालिया जीत इस बात का एक और प्रमाण है कि भारत की टी20 तैयारी पूरी तरह से मजबूत है।

यूएई के लिए यह हार उनकी कमजोरी को उजागर करती है। घरेलू मैदान पर खेलने के बावजूद टीम ना बल्लेबाजी में टिक सकी, ना गेंदबाजी में कोई प्रभाव छोड़ पाई। अब टीम को अगली भिड़ंत से पहले अपनी रणनीति और संयोजन पर गंभीरता से काम करना होगा।

टीम इंडिया अपनी शानदार जीत से आत्मविश्वास से लबरेज है और अगले मुकाबले में और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं यूएई की टीम के सामने अब करो या मरो की स्थिति बन गई है।